Uorfi Javed ने‌ टॉपलेस होकर हाथों से ढका शरीर, Video देखकर आपके उड़ जाएंगे होश

Published on -
Follow Us

कभी कीवी तो कभी घास पत्तों से ढकी नजर आती Actress Uorfi Javed ने इस बार सारी हदें पार कर दी है।  अपने अतरंगी फैशन से लंबी फैन फॉलोइंग खड़ी करने वाली उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया में सेंशेशन खड़ी करने का काम कर रही है। Urfi javed हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर जाती है जिसकी वजह से या तो सुर्खियों में बन जाती है या फिर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती है। एक बार फिर ऊर्फी जावेद नए अंदाज में हाजिर है। इस बार उर्फी ने मोतियों का इस्तेमाल करते हुए खुद को छुपाया है। Uorfi Javed ने‌ टॉपलेस होकर हाथों से शरीर को ढक रही है। उर्फी ने एक वीडियो instagram पर शेयर किया है जो गर्मी के मौसम में तापमान को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही है।

Uorfi Javed ने‌ टॉपलेस

Uorfi Javed ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि उर्फी टॉपलेस है और केवल पेंटी पहनी है। उर्फी ने मोतियों का इस्तेमाल करते हुए एक पर्दा सा बना लिया। वीडियो में आप देख सकते कि मोतियों की लंबी-लंबी लड़ियां उनके सिर से जमीन की तरफ गिरी हुई थी और उर्फी का चेहरा ढका हुआ था। इसके बाद उर्फी कैंची की मदद से एक-एक करके इन लड़ियों के धागे काटती और मोती जमीन पर बिखरने लगते हैं। इसके बाद उर्फी का चेहरा और उनका टॉपलेस लुक दिखता है।

यह भी पढ़ें- दिशा पाटनी‌ ने पहनी मिनी फ्रॉक तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल, कहा उर्फी की बहन बर्फी

ऊर्फी जावेद ने अपने एक हाथ से अपर बॉडी को सपोर्ट किया था वही दूसरे हाथ से कैंची चला रही थी। उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में बताया कि किससे इंस्पायर होकर  यह अवतार लिया है। हर बार की तरह उर्फी की इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे। कोई उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहा तो कोई उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CrLgeQQuUyw/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com

Leave a Comment