Anupama 31 July, 2024: टीवी सीरियल अनुपमा में आज का एपिसोड (Today Episode) में वनराज अनु के खिलाफ षड्यंत्र रचने जा रहा है। वहीं शो में आध्या के लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। ज़ी हां सभी को लग रहा था कि वह मर गई। एपिसोड के एक झलक में दिखाया गया कि एक लड़की आध्या से पूछते हुए कहती है कि उसे घर नहीं जाना है, जिसके ज़वाब में वह कहती है कि उसके माता-पिता मर चुके हैं।
दूसरी ओर अनु का घर बिकने वाला है अनुज ने एक प्रापर्टी डीलर से डील तय कर ली।