Teri Meri Doriyaan 5 May 2024: स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं शो की शुरुआत में जहां साहिबा जेल से निकलने की कोशिश कर रही होती है तो, वहीं दूसरी ओर अंगद अकिर को लेकर लुधियाना के लिए निकल जाता है।
अस्पताल जाने के लिए साहिबा एक औरत को अपना अंगूठी दे देती है और उसे यह कहती है कि वह किसी भी हाल में हॉस्पिटल पहुंचने में उसकी मदद करें इस बात पर वह औरत उसे बाथरूम जाने की एक ग्रुप के साथ ले जाती है और उसे कहती है कि वह अपना सर वहां लगे शीशे में मार ले जिससे फौरन ही पुलिस के लोग उसे थाने में लेकर जाएंगे इस बात को सुनने के बाद पहले तो थोड़ी देर साहिब बेचैन होती हैं मगर फिर वह जाने के लिए तैयार हो जाती है।
इस बात पर वह शौचालय के अंदर जाती है और शीशे में अपना सर मारती है। जिससे उसके माथे से बहुत तेज खून बहने लगता है खून बहता दे पुलिसकर्मी बेचैन होते हैं और साहिबा को लेकर अस्पताल की ओर निकलते हैं।दूसरी तरफ हरनीत दिलजीत को अपनी बातों में फुसलाती है और उसे बताती है कि अंगद अकीर को लेकर लुधियाना जाने की तैयारी कर रहा है जिसमें वह दिलजीत की मदद करने वाली है।
अकीर की मदद क्यों नहीं कर रही हरनीत
दिलजीत इन सब बातों को सुनकर हरनीत से पूछता है कि आखिर वह उसकी मदद क्यों कर रही है, हरनीत उससे कहती है कि उसे दुख है कि उसने आज से 30 साल पहले उसे गुरुद्वारे में छोड़ दिया था इसलिए अब वह उसकी मदद करना चाहती है यह सब बातें सुन दिलजीत कन्वेंस होता है और हरनीत से मदद लेने के लिए तैयार हो जाता है। अंगद अकीर को लेकर अस्पताल से जाने लगता है तो डॉक्टर उसे रोकने की कोशिश करते हैं मगर अंगद उन्हें धमका कर वहां से निकल जाता है।
डॉक्टर या सब देखकर डर जाता है और तुरंत ही पुलिस को इस मामले की जानकारी देता है क्योंकि अगर साहिब क्लेम करती तो उन्हें भी जेल जाना होगा।अंगद गैरी को लेकर लुधियाना के लिए निकलता है और उससे कहता है कि उसे बेस्ट से बेस्ट डॉक्टर की ट्रीटमेंट वह दिलवाएगा जसलीन अपना दुख अंगद से जाहिर करती है और कीरत से कहती है कि पता नहीं क्यों वह अब भी साहिबा की तरफदारी कर रहें हैं।