Teri Meri Doriyaan 4 May 2024: पुलिस से भिड़ साइबा

Teri Meri Doriyaan 4 May 2024: स्टार प्लस की मशहूर शो तेरी मेरी डोरियां में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत में साहिबा थाल पीटती नज़र आती है और बार-बार थानेदार से बाहर निकलने को या फिर उसके वकील को बुलाने को कहती है उसके साथ सेल में बंद महिलाएं भी उसे परेशान हो जाती हैं।

एक पुलिस अंदर जाकर उसके हाथों से थाल को बाहर की ओर फेंक देती है मगर सही बात तब भी नहीं रुकती है और रोड को ग्लास से पीटने लगती है अंत में थानेदार परेशान होकर उसके पास आती है और उससे कहती है कि उसके वकील को वह जरूर बुलाएगी मगर अभी के लिए वह शांत हो जाए साहिबा शांत होती है और अब इस बेचैनी में होती है कि आखिर उसका वकील कब आएगा और कब वह सलाखों से बाहर आएगी।

Also Read
Anupama written update poster

अकीर को आएगा होश

अस्पताल में नर्स अंगद से बताती है की अकीर को बेहोशी दवाई की वजह से हुई है जिसकी डोज बहुत हाई थी धीरे-धीरे अकीर होश में आने लगता है और मनवीर अंगद को वहां देखकर साहिबा और उसके पापा के बारे में पूछता इतने में मनवीर वहां से हटकर दूर चली जाती है और अंगद साहिबा को कॉल करने लगता है मगर वह कॉल नहीं लगा पाता है और अकीर बेचैन होकर अपनी मम्मी को याद करता है। अंगद उसे समझाता है मगर अकीर फिर भी रोने लगता है। मनवीर अंगद से अकीर को पूरी सच्चाई बताने को कहती है, जिसपर अंगद उसे मना कर देता है व कहता है कि की अभी ही वो इतने बड़े सदमे से बाहर आया है अचानक यह सब बताना उसके सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: टीवी शो अनुपमा का अपडेट

दिलजीत करेगा हरनीत को स्वीकार

Teri Meri Doriyaan 4 May 2024 में दिलजीत हरनीत पर बहुत ही तेज गुस्सा होता है और उसे वापस आने की वजह पूछता है। वह कहता है कि “उसे अब यहां वापस नहीं लौटना चाहिए था और ना ही वह उसे अपनी मां कभी जीवन में मानेगा हरनीत उसे समझती है मगर दिलजीत उससे कहता है कि अच्छा होता कि वह उसे कभी ना मिलता क्योंकि अब तक उसके मन में उसके माता-पिता के लिए जो भी अच्छाई थी” वह अब नफरत में बदल चुकी है उसे बिल्कुल भी यह पसंद नहीं था कि उसके मां-बाप अपनी जिम्मेदारियां की वजह से उससे पीछा छुड़ाना चाहेंगे हरनीत उसे रिक्वेस्ट करती है और माफी भी मांगती है और बाद में उसे कहती है कि वह उसे अकीर और साहिबा को पाने में मदद करेगी जिसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है।