Teri Meri Dooriyan Written Update: देखें ताज़ा शो की अपडेट

Published on -
Follow Us

Written Update (15 April 2024): स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Dooriyan) में आज पूरा एपिसोड (Episode) साहिबा, दलजीत और अकीर के जन्म के इर्द गिर्द घूमता नज़र आता है। एपिसोड की शुरुआत में साहिबा अंगद से बात करती नज़र आती है और उससे लुधियाने से दूर कहीं और चले जाने को कहती है जिसपर अंगद उससे दूर रहने को कहता है। वह बोलता है कि वो उसका गुलाम नही है कि वह कुछ भी कहेगी और वो सुन लेगा अब वो उसकी कोई नहीं लगती है।

इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke OTT Release

इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस होती है और साहिबा घर लौटती है। घर पर दलजीत उसका इंतजार कर रहा होता है, फिर उससे घर न आने के बारे में पूछता है, जिसपर वो बताती है कि उसका दिल घबरा रहा है। वह वैसा ही महसूस कर रही है जैसा अकीर के जन्म के वक्त महसूस कर रही थी, जिसपर दलजीत उस वक्त को याद करता है और कहता है कि, कैसे साहिबा ने कष्ट सहा था।

यही बातें करते करते दोनों फ्लैशबैक में चले जाते हैं और याद करते है कि कैसे अकीर के जन्म के वक्त लाइट चली गई थी, तो दलजीत दर ब दर साहिबा को लेकर भटक रहा था। कैसे लोगों ने उनकी मदद की थी! दलजीत याद करता है कि अकीर को 7 दिनों तक बिना साहिबा के संभालना मुश्किल था कैसे वो हर रोज़ इंतजार करता की साहिबा कहीं उठ जाए।

साहिबा ने किया यह वादा

जैसे दलजीत ने अकीर का खयाल रखा था वैसे में उसे पिता का नाम देना ज़रूरी था। मगर साहिबा ने उसे जीवन में आगे बढ़ने को कहा और शादी रचाने को भी मगर दलजीत ने मना किया और ये कहा की वो अकीर के पिता होने का हक अदा करना चाहता है। जिसपर साहिबा ने यह वादा किया की वो कुछ भी हो अकीर के पिता का हक उसे ही देगा। दलजीत फिर कहता है कि उसने ट्विंकल और बिजी से झूठ कहा की अकीर उसका बेटा है।

दोनों फ्लैशबैक में वापस आ जाते है और उन सात दिनों को याद करते रहते है। उसी वक्त बिजी आती है और साहिबा से कहती है कि वो अकीर को लेकर गुरुद्वारे जाने को कहती है जिसपर साहिबा हामी भरती है।

Article Title: Teri Meri Dooriyan Written Update

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com