Kundali Bhagya Today Episode: गुंडों से भिड़ गई प्रीता

Published on -
Follow Us

Kundali Bhagya Today Episode Update: कुंडली भाग्य में जहां प्रीता, करीना करण को बचाने के लिए गुंडों से लड़ गई, जिसके बाद तीनों घर आ जाते है, उसके करीना प्रीता पर पुरानी बातों को लेकर गुस्सा होने लगती है जिसपर करण उन्हें शांत करने लगता है और कहता है की इन बातों को लेकर अब बात चीत नहीं होनी चाहिए।

मगर करीना रुकती नहीं है वो प्रीता को ये कहने लगती है की वो उसके परिवार के लिए बहुत उपशगुन है उसके आते ही उसके परिवार में परेशानियों का डेरा पहुंच जाता है, जिसपर वो ये कहती नज़र आती है की उसे पता होना चाहिए की आख़िर उसने ऐसा क्या किया है की उसके ऊपर ये सारे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। इतनी बातें सुनने के बाद जब वहां से प्रीता जा रही है तो करण उसे समझाता है की वो करीना के बातों को दिल से नहीं लेने के लिए और प्रीता बहुत परेशान नज़र आती है। करण करीना से कहता है की वो प्रीता से कुछ न कहे, इसपर प्रीता ने ये कहा की वो एक न एक दिन सच्चाई का पता ज़रूर करके रहेगी। इन दिनों कहानी करीना करण और प्रीता के हिस्ट्री के इर्द गिर्द ही घूमती नज़र आयेगी।

कमरे में घुस आते गुंडे

वहीं दूसरे तरफ़ गुंडे कमरे में प्रवेश करते है जो यह बात करते है की उनका प्लान उनकी योजना के अनुसार नहीं चल रहा है और उन्हें उतनी ही जल्दी ये कहा की सभी को पकड़ना होगा ताकि वो अपने प्लान को सक्सेस करना होगा इतने में अपराधी एक-एक करके घर में जाते हैं और फिर लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लेते हैं और बात यह करने लगते है की प्रीता जहां भी दिखे उसे मार दो इतने में करण भाग रहा होता है और निधि उसे कमरे में पकड़ लेती है और परदे के पीछे चली जाती है गुंडे अंदर आ जाते है और किसी को नहीं देखकर बाहर चले जाते हैं।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com