Kumkum Bhagya 15 April 2024: गुंडों ने मारी प्रीता को गोली?

Published on -
Follow Us

Kumkum Bhagya 15 April 2024: टीवी कार्यक्रम कुंडली भाग्य में इन दिनों गुंडों का आतंक देखने को मिल रहा है। शो के शुरुआत में गुंडे प्रीता को ढूढते नज़र आते है और पूरे घर में घूमकर लोगों को इक्कठा करते है और डराते है। करण शनाया के साथ परदे के पीछे छुपा हुआ था और बेहद परेशान नज़र आ रहा होता है।

लूथरा मेंशन में मौजूद सभी गेस्ट भी डरे सहमे हुए नज़र आ रहे थे। बहुत देर ढूंढने पर अपराधियों को शनाया मिल जाती है।जिसे बंदूक की नोक पर गुंडों का मुखिया लेकर आता है और उसे वो सब कहने को कहता है जो वो उसे कहना चाहता है अगर नहीं सुने तो वो उसे गोली मार देंगे। दूसरी ओर करीना, राखी और दादी को लेकर बाहर आते है और उन्हें धमकाना शुरू करते है और दादी को बैठने बोलते है जिसपर दादी बैठने से मना कर देती है।कुछ गेस्ट जब बाहर पहुंचते है तो, पुलिस उनसे अंदर का मुआयना लेती है और लोगों के बारे में जानकारी भी।

पूरे लूथरा मेंशन को पुलिस ने चारों तरफ से घेरा होता है और उनसे लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाने को कहता है। दूसरी तरफ वो इस तैयारी में होते है की उन्हें अंदर जाकर बाकि बचे मेंबर्स को भी बाहर लाना मगर उसे करने के लिए भी रिस्क की जरूरत है और दूसरी तरफ गुंडों को आगे से लॉक भी कर दिया जाता है जिससे वो बेहद गुस्से में होते है।

किसी भी हाल में उन्हें लॉकर खोलना होता है मगर वो उसे नही खोल पाते है जिसपर वे राजवीर से पूछते है और राजवीर के बताए पासवर्ड पर भी वो नही खुलता है इस पर सरदार अंदाजन राखी के बर्थ डे डालता है और वो खुल जाता है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com