कौनसी फिल्में चल रही है ? अगस्त 2024 हिंदी मूवीज लिस्ट

Published on -
Follow Us

दुनियाभर में मनोरंजन का सबसे पसंदीदा साधन फिल्में देखना है। हर सप्ताह नई-नई फिल्में रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है। भारत में ना फिल्में बनाने वालो की कमी है ना देखने वालों की। इन दिनों ‘कौनसी फिल्में चल रही है ?’ अक्सर लोगों का सवाल होता है तो, आइए जानते हैं इंडिया में इन दिनों कौनसी फिल्में रिलीज हुई हैं।

सिनेमाघरों में चल रही हैं ये फिल्में

इन दिनों थियेटरों में बाॅलीवुड, हाॅलीवुड समेत साऊथ इंडियन की फिल्में धूम मचा रही हैं। हाल ही में रिलीज कल्की 2898 एडी (Kalki 2898 AD) जो साइंस फिक्शन फिल्म है इस मूवी बालीवुड व साउथ सुपरस्टार दोनों ने काम किया है व अभिनेता अमिताभ बच्चन और साउथ के हीरो प्रभास इस फिल्म नज़र आए हैं। वहीं सिनेमाघरों में दूसरी फिल्म किल (Kill) चल रही है जिसमें राघव जुयाल और अभिनेता लक्ष्य की जोड़ी साथ में दिख रहे। इसी के साथ हाॅलीवुड फिल्मों के शौकीन Deadpool & Wolverine देख सकते हैं।

Kalki 2898 AD (Box-office)

Star Cast: Prabhash, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Kamal Hassan | Collection: ₹1100 Crores (Day 29th) | Budget: 600 Crores | Runtime: 3.1 Hours

हालिया रिलीज भारतीय हिंदी फिल्म कल्की एडी इन दिनों थियेटरों में प्रदर्शित हो रही है। आईएडीबी (IMDb) पर 7.7/10 की रेटिंग के साथ इस फिल्म का 29वें दिन तक का कुल कलेक्शन 1000 करोड़ रुपए हो चुकी है।

Article 370 (OTT)

आर्टिकल 370 जम्मू-कश्मीर को हटाए जाने की पूरी कहानी इस मूवी में दिखाई दे रहा है। यह फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही है ढाई घंटे की इस फिल्म को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ किया जा सकता है। 

किल (Kill)

अभिनेता राघव जुयाल और लक्ष्य की की Kill एक एक्शन फिल्म है जो पर्दे पर आ चुकी है, यदि आप एक एक्शन से भरपूर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इसे देखना ना भूलें।

Bad Newz

अभिनेत्री विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की काॅमेडी से भरपूर फिल्म बेड न्यूज़ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस वीकेंड अगर कामेडी फिल्म देखने का मूड़ हैं तो इसे थियेटर जाकर में देख सकते हैं। आईएमडीबी पर इसे 6.5 की रेटिंग मिली है।

Raayan

Cast: Dhanus, Dusraa Vijayan | Collection: NA | Budget: NA | Runtime: 2.25 Hrs

साउथ के स्टार का धनुष की एक्शन फिल्म Raayan इन दिनों बाक्स आफिस पर जलवा बिखेर रही है। अगर आप साउथ इंडियन फिल्मों को पसंद करते हैं तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है।

The Legends Of Hanuman (OTT)

Disney Plus Hotstar की सबसे पापुलर वेब सीरीज The Legends Of Hanuman का चौथा सीजन रिलीज हो गया है। यह हिन्दू भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित स्प्रिचुअल फिल्म है।

इसे भी पढ़ें: Latest Movies Released On Movierulz

इन दिनों कौनसी फिल्में चल रही है?

Kalki

बालीवुड की हालिया फिल्म Kalki, जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इन दिनों अगर आप फिल्म देखने का मूड़ बना चुके हैं तो इसे देखना ना भूलें। फिल्म के स्टार कास्ट की और नज़र डालें तो प्रभाष, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण समेत कई  सितारे शामिल हैं।

2023 में साउथ की सबसे सुपरहिट फिल्में कौनसी थी?

पुष्पा

जनवरी 2024 में कौनसी फिल्में रिलीज हुई

फाइटर, हनु मैन, मैं अटल हूं
About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com