Anupama 6 May 2024 Written Update: अनुपमा बनी कंपीटिशन की विनर?

Published on -
Follow Us

Anupama 6 May 2024 Written Update: स्टार प्लस की शो अनुपमा में आज के एपिसोड पूरी तरीके से सुपरस्टार शेफ के इर्द-गिर घूमती नजर आ रही है शो की शुरुआत में अनुपमा बेचैन होती है क्योंकि उसकी डायरी गुम हो जाती है अनुज आद्या को लेकर वापस लौटता है जहां अध्या उसे परेशान देखकर बहुत खुश होती है बहुत बार ढूंढने के बाद भी जब अनु को वह डायरी नहीं मिलती है तो वह बैठकर रोने लगती है की आखिर कैसे वह आज का कंपटीशन जीतेगी इस बात को लेकर अनुज उसे मेंटल सपोर्ट देता है और कहता है कि वह डायरी सिर्फ एक सहारा थी बल्कि उससे ज्यादा डाटा तो उसमें खुद में है।

Also Read
Anupama 24 April 2024 Written Update

अनुपमा (Anupama) हिम्मत लेकर आगे बढ़ती है और कंपटीशन के लिए सुपरस्टार शेफ के सेट पर पहुंचती है धीरे-धीरे सारे कंटेस्टेंट्स भी आते हैं और शो की शुरुआत की जाती है। अनु के सपोर्ट में बिजी और यशदीप भी वहां पहुंचते हैं। जज सभी के वहां आने की वजह पूछते हैं और जीतने का कारण भी इसके बाद अनु बताती है कि वह यह शो अपने आप को प्राउड महसूस करवाने के लिए जीतना चाहती है। किसी वजह से नहीं शो की शुरुआत होती है, शुरुआत से पहले जज सभी कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर को बुलाते हैं अनु के सपोर्ट में किंजल और परी पहुंचते हैं। इधर अहमदाबाद में भी सब कोई शो के शुरुआत होते ही टीवी के आगे बैठ जाते हैं और पूरा शाह परिवार अनु के लिए चेयर करता है।

परिवार के लिए जीतना चाहती अनुपमा

वनराज भी आता है और शो की शुरुआत हो जाती है, जहां कंटेस्टेंट्स को 3 कोर्स मील बनाना होता है,और अनुज भगवान से यह प्रार्थना करता है की अनु आज़ जीत जाए श्रुति भी अनु की जीतने की प्रार्थना करती है और कहती है कि वह इतनी मजबूर हो जाए कि उसे दोबारा अनुज और अध्या का ख्याल भी ना आए कंपटीशन खत्म होता है और अब टेस्टिंग का समय होता है, जिसके लिए सबसे पहले अनु को ही बुलाया जाता है स्टार्ट के लिए अनु ने करेले के छिलके का डिश बनाया होता है जो जजों के लिए एक बड़ा शौक होता हैं। अनु उन्हें बताती है की इंडियन होममेकर हर चीजों का सही उपयोग करती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com