Anupama 5 August 2024 Written Update

Published on -
Follow Us

Anupama 5 August 2024 Written Update: शो अनुपमा के आज के एपिसोड में पूरे शाह हाउस के सभी मेंबर्स अनुपमा को कोसते हैं। यहां तक की अनुज भी आध्या की मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अनु को ही बताता है वह बार-बार उसे कहता है की अध्या मरी नहीं है बल्कि दो लोगों ने उसकी हत्या की है जिसमें से एक वह खुद है और दूसरा अनु क्योंकि अगर अनु उसे नहीं अपनाती तो आज आध्या इस दुनिया में होती।

आज के एपिसोड (Anupama Today Episode) में अनुज सभी को यह बताता है की कैसे आध्या की मौत हो गई जब वह अनु को लेने जा रहा था तभी उसने अध्या को न चुनकर अनु को चुना जिससे वह बहुत आहत हुई थी। उसे यह दुख था कि अनुज ने उसे नहीं चुना है। अनुज बार-बार खुद को कोस रहा होता है। साथ ही अनु को भी वह उसे बार-बार बताता है कि आखिर कैसे आध्या अंत अंत तक उसे रोकने की कोशिश करती रही मगर वह नहीं रुका अगर उस दिन वह रुक जाता और अनु को लाने नहीं जाता तो आध्या आज इस दुनिया में होती उसे मारा सिर्फ और सिर्फ अनु ने।

किसी ने भी नहीं जिधर भी देखो उसे केवल आद्या नजर आती है इस बात को सुनकर अनु बहुत टूटती है भावुक भी होती है और अनुज को बार-बार कहती है कि आध्या को कुछ नहीं हुआ है‌।

Anupama 5 August 2024 Written Update

वह इसी दुनिया में है मगर अनुज इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं होता है वह उसे कहता है कि मरे हुए लोग कभी वापस नहीं लौटते हैं अनु बहुत रोती है उसे आध्या के साथ बिताए सभी पलों को दोबारा से जीती है और उसे याद करती है तभी अनुज उसे कहता है कि काश उन लोगों ने अनु को कभी अडॉप्ट किया ही नहीं होता तो आज वह जहां होती सुरक्षित होती और यह कहते-कहते अनुज जमीन पर गिर जाता है ,और जोर से रोने लगता है तभी वनराज उसकी तरफ बढ़ता है उसे उठाता है और उससे माफी मांगता है साथ में यह भी कहता है कि वह समझ सकता है कि वह किसी परेशानी से गुजर रहा है क्योंकि उसने भी अपनी एक औलाद कोई है जिसका दर्द वह समझ सकता है।

क्या हुआ आगे

चाह कर भी किसी के लिए अच्छा नहीं कर सकती है इस चीज में लीला पाखी और परितोष भी वनराज को हामी भरते हैं। पाखी कहती है कि उसकी मम्मी इतनी बुरी है कि जब वह अपने बच्चों का नहीं सोच सकती तो वह एक अडॉप्टेड बच्चे का क्या सोचेगी। इस बात को सुनकर अनु एक बार फिर टूट जाती है और बहुत रोती है इसके बाद वह अनुज की ओर बढ़ती है और उसे कमरे में ले जाने की कोशिश करती है, मगर अनुज उसका हाथ छुड़ाकर वहां से चला जाता है और कहता है कि वह अनु को कभी भी माफ नहीं करेगा वह कभी भी या नहीं भूलेगा की उसकी वजह से आध्या इस दुनिया में नहीं है अनु वही गेट पर खड़ी रहती है और बहुत रोती है।

Anupama Today Episode

तभी वनराज पीछे से आकर उसके बीते कल की एक बात याद दिलाता है और कहता है कि उसे पता था की अनु के साथ यह होने वाला है क्योंकि उसने श्रुति का घर तोड़ा था और उसकी हाय तो अनुपमा को लगनी ही थी इस बात को सुनकर अनु सोच में डूब जाती है और एपिसोड खत्म होता है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com