Anupama 30 April 2024 Episode: आध्या और अनुपमा तनाव

Published on -
Follow Us

Anupama 30 April 2024 Episode Written Update: शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा की एंट्री वापस से कंपटीशन में हो जाती है, जिससे वह बहुत खुश होती है और कंपटीशन की तैयारी करती है।

क्या अध्या अपना पाएगी अनुपमा को

शो (Anupama 30 April 2024) की शुरुआत में श्रुति अपनी नर्स से पानी मांगती है जो वहां नहीं होती है तो वह खुद से ही बिस्तर से सटे टेबल पर रखें पानी को लेने की कोशिश करती है इस दरमियान वह बिस्तर से गिर जाती है सभी लोग आसपास गिरने की आवाज़ सुन कर श्रुति के कमरे की ओर दौड़ते हैं और जब तक अनु वहां पहुंचती है तब तक छोटी भी वहां पहुंची होती है उसने एक बार फिर अनुपमा पर जोरदार गुस्सा किया अनु उसे हटाकर श्रुति को उठाने की कोशिश करती है लेकिन तभी उसकी नजर अध्ययन पर जाती है जिसे वापस से पैनिक अटैक आने शुरू हो जाते हैं और वह इतनी बुरी तरीके से आती है की अनु भी उसे ठीक से संभाल नहीं पाती है थोड़ी देर कोशिश करने के बाद वह छोटी को शांत करती है।

यशदीप देगा अनु को बड़ी खुशखबरी

यशदीप अनु को कॉल करके उससे कहता है कि उसे कुछ जरूरी बात करनी है इसलिए वह उसे आज जरूर मिले अनु से कहती है कि अनुज घर पर नहीं है तो शायद आज वह न मिल पाए मगर यशदीप बार-बार जिद करता है तो अनु उससे कहती है कि वह थोड़ी देर से आएगी अनुज के आते ही अनु यशदीप से मिलने जाती है जहां यशदीप उसे बताता है कि वापस कंपटीशन में उसे वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है और कंपटीशन दो दिन बाद है यह सुनकर अनु बेहद खुश होती है और वहां से चली जाती है यशदीप मन ही मन यह कहता है कि वह अनु से अपने दिल की बात कंपटीशन खत्म होने के बाद ही करेगा।

अनुज को हो रही है यशदीप से जलन

अनु अनु अनुज से बताती है कि उसे यशदीप ने मिलने बुलाया है तो अनुज बेसब्र सा हो जाता है और सोचने लगता है कि उसे ऐसा क्यों महसूस हो रहा है जब अनुपमा यशदीप से मिलकर आती है तो वह अपनी खुशी को सेलिब्रेट करती है जिसे अनुज दूर खड़ा हुआ देख रहा होता है और सोचता है कि आखिर यशदीप ने उसे ऐसा क्या कहा जिससे अनु इतनी खुश है।

क्या बापूजी का सच होगा सही?

बापूजी मार्केट से लौटते हैं और बात से हंसी ठिठोली करने के बाद वह देखते हैं की वनराज वॉक से वापस लौट रहा होता है बा उससे कहती है की टीटू के लिए उन्हें सोने की खरीदारी करनी है जिस पर वनराज तुरंत मान जाता है बापूजी मन ही मन यह सोचते हैं की कहानी यह वनराज का कोई गेम प्लान तो नहीं।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com