Anupama 29 July 2024 Written Update: वनराज का अनु पर आरोप

Published on -
Follow Us

Anupama 29 July 2024 Written Update: मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में एक बार फिर ट्विस्ट आ गया है। आज का (29th July 2024) का यह एपिसोड अनु और अनुज के ख़ास रिश्ते पर बेस्ड है, वहीं दूसरी तरफ वनराज ने जिस तरह अनुपमा पर आरोप लगाए थे उससे अनु फिर टेंशन में आ गई है। इन्हीं संघर्षों के बीच घिरा इस एपिसोड का लिखत अपडेट (Written Update) जानेंगे इस आर्टिकल में।

आज के एपिसोड में अनु के यूएस से भारत लोटते ही वनराज ने उसपर श्रुति और अनुज के रिश्ते को बिगाड़ने का आरोप लगाता है। इसी दौरान काव्या अनु की तरफदारी करते हुए कहती है कि “अनुपमा की सफलता ने वनराज का एटिट्यूड तोड़ा है” इसी दौरान अनु अपने अतीत को याद करते हुए यूएस विजिट का पछतावा करती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com