Anupama 29 April 2024: क्या श्रुति अनुपमा को अपने घर में अपना पाएगी?

Published on -
Follow Us

Anupama 29 April 2024 Written Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आध्या श्रुति अनुज और अनुपमा के रिश्तो और उनके कसमकश के बीच घूमती नज़र आ रही है। शो की शुरुआत में अनुपमा श्रुति के पास घर में रहने की इजाजत लेने जाती है और उससे कहती है कि वह केवल अध्याय के लिए यहां रहने आई है और वह पूरी कोशिश करेगी कि वह अनुज और श्रुति के रिश्ते में किसी प्रकार की दखलअंदाजी ना करें।

अनुपमा श्रुति का धन्यवाद भी कहती है कि उसने छोटी के पास उसे रहने देने की इजाजत दी है जिस पर श्रुति भी उसका थैंक यू कहती है।

अध्या अनुपमा को अपने घर में देख खुश रह पाएगी?

श्रुति से बात करने के बाद अनुपमा और अनुज उसका बैग लेकर जैसे ही अंदर आते हैं। छोटी वहां से आती है और में गेट का दरवाजा ओपन करके अनुपमा से गेट आउट रहती है। इस पर अनुज उसे समझाने की कोशिश करता है मगर, भी वह तैयार नहीं होती है ऐसा होता देख अनुपम उससे कहती है कि वह यहां केवल श्रुति के लिए है और उसे यह गिल्ट है की गोली उसकी वजह से ही श्रुति को लगी है। उसने ही अनुज से जिद्द की कि वो वहां उन्हें रुकने दे इसके साथ अनुपमा ने श्रुति से भी परमिशन ली है और वो मान गई है वैसे ही वो अध्या से भी परमिशन लेती है जिसपर थोड़ी देर बहस होने के बाद वो उसे घर में रुकने देती है।

इसे भी पढ़ें: ये है मुहब्बतें फेम कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ रही नजदीकियां लेंगी नया मोड़?

अनुपमा को उसके कमरे तक छोड़ने जब अनुज जाता है तो वहां पूरे कमरे को मोगरे से सजाया जाता है जिसपर अनुपमा उसे पहले ही ये कह देती है की वो केवल छोटी के लिए वहां आई है और उन दोनो के बीच किसी भी तरह की कोई दोस्ती आगे भी बढ़ सकती है जिसपर अनुज उसकी बातें सुन वहां से लौट जाता है।

क्या यशदीप करेगा अनुपमा से अपनी दिल की बात?

Anupama 29 April 2024 Episode में बिजी और यशदीप एक दूसरे से बात करते हैं जहां यशदीप अनुपम पर गुस्सा होता है कि आखिर वह क्यों अनुज के घर जाकर रह रही है बात तो ही बातों में बिजी उससे कहती है कि वह अनुपमा से अपने दिल की बात क्यों नहीं कहता कहीं उसे डर तो नहीं है कि जब वह उससे अपनी दिल की बात रहेगा तो वह उससे दोस्ती ना रखें इस बात पर यशदीप एग्री करता है तो बिजी उसे समझता है कि यह सब छोटे बच्चे करते हैं उसे बिना सोचे अनुपमा से ये बात कह देनी चाहिए।

काव्या और डिंपी समझ पाएंगे वनराज का खेल

काव्या डिंपी के लिए बहुत खुश होती है की वनराज टीटू और उसके शादी के लिए मान गया है मगर डिंपी के मन में ये चल रहा होता है की कहीं वनराज का ये कोई चाल तो नहीं है तो काव्या उसे समझाती है की ऐसा कुछ नहीं है वनराज केवल ये चाहता था की वो और अंश उनके पास रहें सो हो गया तो चिंता की कोई बात नहीं है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com