Anupama 28 April 2024 Written Update: अनुपमा में आज क्या हुआ

Published on -
Follow Us

Anupama (28 April 2024): स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले ड्रामा सीरियल अनुपमा(Anupama ) के आज के एपिसोड में अनुज ने अनुपमा को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया है। वह अनुपमा से यह रिक्वेस्ट करता है कि वह फिलहाल अनुज के घर पर आकर श्रुति और आध्या का ख्याल रखें। वह उसे कहता है कि आध्या को अभी पिता की नहीं एक मां की जरूरत है, अगर श्रुति इस हाल में ना होती तो वह उसे पूछता भी नहीं है मगर श्रुति खुद अभी जोखिम में है इसलिए, उसे लगता है कि अनु के अलावा उसे कोई और नहीं संभाल सकता है।

यह सब बातें सुन अनु केवल रोती रहती है हालांकि, अनुज उससे यह भी कहता है कि अगर वह नहीं चाहती है तो उसे वह फोर्स नहीं करेगा मगर यह रिक्वेस्ट है कि, वह घर आकर आध्या को कुछ समय के लिए ठीक करने में उसकी मदद करें।

टीटू को मनाने पहुंचा वनराज का परिवार

अहमदाबाद में वनराज और पूरा परिवार टीटू और डिंपल के सामने बैठा होता है जहां टीटू अपनी पूरी कोशिश करता है कि वह वनराज को मना सके वनराज टीटू से कहता है कि वह एक ही शर्त पर शादी के लिए मानेगा पहले ही टीटू को घर जमाई बनकर रहना होगा और दूसरा उसे वह सब कुछ करना होगा जो वनराज उसे कहेगा टीटू यह सुन वनराज के पास जाता है और उसके पैर छू लेता है और कहता है कि वह सब कुछ करेगा जो उसे परिवार और प्यार के नजदीक रहना है बा काव्या बापूजी सब सब बेहद खुश हो जाते हैं।

अनुपमा (Anupama) में आगे क्या हुआ? (28 April 2024)

काव्या मिठाई लाने चली जाती है वनराज उससे पूछता है कि कहीं टीटू इसलिए तो नहीं मान रहा है की शाह मेंशन डेवलपमेंट के लिए जा रहा है जिस पर टीटू सारी बातों को सुनता है और कहता है कि उसे केवल परिवार चाहिए वनराज थोड़ी देर इधर-उधर की बातें करता है और फिर शादी के लिए मान जाता है पूरा परिवार खुश हो जाता है।

अनुज की बातें सुनकर अनुपमा बेहद परेशान होती है और मन ही मन सोचती है कि आखिर वह क्या करें? उधर अनुज श्रुति के पास जाता है और फ्लैश में जाकर वह याद करता है कि कैसे अनुज श्रुति से पूछ कर ही अनुपमा को लाने का फैसला किया है। वह श्रुति को धन्यवाद कहता है और श्रुति उससे कहती है कि अनुज जल्द ही घर आ जाएगी साथ में यह भी कहती है की अनुज केवल श्रुति का है पहले वह किसी और का हो जिससे उसे अब कोई मतलब नहीं है मगर अब अनुज केवल श्रुति का है।

अनुज को आया सपना

अगली सुबह अनुज यह सपना देखता है की अनु घर तो आती है मगर आध्या के देखभाल के लिए मना कर देती है थोड़ी देर में अनु आती है। अपने लगेज के साथ जिसको देखकर अनुज बेहद खुश होता है और उसकी लगेज को अंदर लेने लग जाता है लगेज को लेता देखा अनुपमा कहती है कि वह तब तक अंदर नहीं जाएगी जब तक वह खुद श्रुति से बात ना कर ले दूसरी तरफ यशदीप बेहद गुस्से में होता है कि आखिर क्यों अनुपमा अनुज और श्रुति के पास रहने गई है तो बिजी उसे समझती है।

इसे भी पढ़ें: तारक मेहता शो फेम रोशन सिंह सोढ़ी लापता, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

बिजी कहती है कि वह एक मां के प्रेम से वहां रहने गई है बिजी यशदीप की बातें सुनते-सुनते उसे कहती है कि वह क्यों ना अनुपमा से अपने प्यार को इजहार करें जिस पर यशदीप कहता है की अनु की जिंदगी में फिलहाल प्यार के लिए कोई जगह नहीं है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com