Anupama, (27 April 2024): शो की शुरुआत मे अनुपमा अपने कंपटीशन के बाहर होने की वजह से काफी बुरी तरह ट्रोल हो रही थी। ऑनलाइन यह सब कुछ देखकर अनुपमा पूरी तरीके से टूट चुकी थी, यशदीप मौके पर पहुंचकर अनुपमा के हाथों से मोबाइल फोन को हटाकर उसे हिम्मत देने की कोशिश करता है मगर अनुपमा की परेशानी उसकी बातों से दूर नहीं होती है। हालांकि उसे हिम्मत जरूर मिलती है। बातों ही बातों में यशदीप उसे बताता है कि सुबह से न जाने क्यों यह अनुज का फोन लगातार उसे आए जा रहा है।
इसपर अनुपमा श्रुति की सेहत के बारे में पूछती है और अनुज को फोन लगाती है। हाल-चाल पूछने पर उसे पता चलता है कि की श्रुति तो बिल्कुल ठीक है मगर आध्या ठीक नहीं है। अनुज उससे कहता है कि उसे उसकी अनु की जरूरत है। काश वह इस वक्त एक साथ होते काश वह दोनों मिलकर छोटी को संभाल पाते मगर ऐसा नहीं हो सकता है।
अनुपमा ने आध्या के लिए मांगी मदद
अनुज ने अनुपमा से आध्या के लिए मदद भी मांगी है और साथ में उसने यह भी कहा कि वह पूरे जीवन में पहली बार हेल्पलेस महसूस कर रहा है। अनुपमा उसे हिम्मत देने की कोशिश करती है। अनुपमा घर जाने के लिए निकलती है बीजी और यशदीप से कहती है की क्यों न स्पाइस और चटनी को घर से ही शुरू किया जाए उसके इस बात से बिजी और यशदीप बहुत खुश होते हैं और बिजी रहती हैं कि वह उनसे मिलती रहा करें क्योंकि उन्हें अच्छा लगता है अनुपम उन्हें गले लगाती है और वहां से घर को चली जाती है जहां उसे काव्या का मैसेज आता है की टीटू और डिंपी घर वापस आ गए हैं और वनराज से बात कर रहे हैं उसने सोचा कि बस वह यह बात उससे शेयर कर ले अनुपम कान्हा जी से दोनों के लिए प्रार्थना करती है।
फिर गुस्से में आया वनराज
वनराज डिंपल के घर से चले जाने की वजह से बेहद गुस्से में होता है और गुस्से में वह डिंपी से अंश को चीन की बात करता है हालांकि भाव से बहुत समझता है मगर वनराज के गुस्से के आगे वह कम पड़ जाती है इसके बाद बापूजी वहां पहुंचते हैं जिन्होंने यह सारा वाकया देखा और सुना होता है वह वनराज से कहते हैं कि अगर उसने ऐसी कोई भी हरकत की तो वह अपने पिता से दूर हो जाएगा यह सब बातें सुनकर वनराज शौक में चला जाता है काव्या कमरे में जाती है जहां बच्चे अंश के बारे में पूछते हैं।
इसे भी पढ़ें: Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update
लगातार रोने भी लगते हैं काव्या उन्हें समझती है और शांत करवाती है वनराज रेस्ट कर रहा होता है की तभी उसे सपने में टीटू और डिंपल शादी किए हुए नजर आते हैं वनराज घबराकर जाग जाता है वह परिवार के साथ बैठकर डिंपी के बारे में बात करता है और कहता है कि वह अंश को लेकर रहेगा तभी टीटू डिंपी और अंश एक साथ वहां पहुंचते हैं और पूरा परिवार बैठकर एक साथ बात करता है जहां डिंपी वनराज से कहती है कि घर से भाग जाने में किसी ने मदद नहीं की थी अपनी मर्जी से किया था वनराज उसे गुस्से में देख रहा होता है टीटू अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि वनराज उसकी बातों को मान सके।
Anupama Written Update में ख़ास
अनुपमा सीरियल (Anupama serial) के आज के एपिसोड (27 April 2024) श्रुति की तबीयत अचानक से बिगड़ जाती है नर्स अनुज और आध्या को बताती है कि उसे विटल्स की कमी हुई है इसलिए उसकी तबीयत खराब हो गई डॉक्टर से बात करने के बाद उसे एक इंजेक्शन भी दिया जाता है। डॉक्टर बताती है की उसे ऑपरेशन के बाद होने वाली इन्फेक्शन हो गई है।यह सब देखकर आध्या बेचैन हो जाती है अनुज उसे संभालता है उसके बाद दरवाजा बंद करके आद्या कमरे में जाती है और अनुज उसके पीछे जूस लेकर आता है दरवाजा पीटने पर जब छोटी दरवाजा नहीं खोलती है तो अनुज दूसरी चाबी से दरवाजा खुलता है जहां छोटी अपना हाथ काटती नजर आती है। अनुज से संभालता है और उसे हिम्मत देने की कोशिश करता है और बेहद परेशान हो जाता है तभी वह अनुपम को भी कॉल करता है और उसे मिलने को कहता है।