Anupama 25 April 2024 Written Update (Maha Episode)

Published on -
Follow Us

Anupama 25 April 2024 Written Update: स्टार प्लस के पापुलर सीरियल अनुपमा के महा एपिसोड में की शुरुआत अनुपमा को आए एक मेसेज से होती है। जो अनुज का होता है, मेसेज में श्रुति और अध्या के साथ का फ़ोटो रहता है, जिसको देखकर अनुपमा बहुत खुश होती है।

आज के महा एपिसोड में (Anupama 25 April 2024) बापू जी बहुत परेशान नज़र आते हैं, बा उन्हें दवाई देती है, तो बापू जी उनसे गुस्सा करता है। जिसपर बा वनराज का सपोर्ट करती नजर आती है, मगर बापू जी बहुत गुस्से में नज़र आते हैं और वनराज से ऐसा अनर्थ करने से मना करता है। बा दवाई देकर चली जाती है और उनसे बाहर आने को कहती है। बापू जी वनराज से बात करते है और उसे ख़ूब सुनाते है वनराज द्वारा किए गए हरकतों के बारे में बात करते है।अब डिंपी के शादी के बारे में बोलते है और अनुपमा और काव्या के रिश्ते को लेकर भी खूब सुनाते है। और उससे कहते हैं की वो डिंपी के जीवन को बर्बाद न करें। डिंपी अपने कमरे में थी तभी काव्या उससे बात करने पहुंचती है की तभी टीटू का कॉल आ जाता है।

अनुपमा को देखते ही शॉक हो गई श्रुति

श्रुति, अनुज और अध्या से बात करती है ओर बताती है की वो बहुत डर गई थी क्योंकि कही वो इसके बाद उनसे दूर न हो जाए मगर भगवान को उसपर तरस आ गया अध्या श्रुति को सॉरी करती है कि उसकी वज़ह से उसे गोली लग गई है। तभी अनुपमा आती है जिसे देखकर अध्या शॉक में चली जाती है। वह अनुपमा के पास आकर उसे कमरे के बाहर कर देती है और उससे कहती है की वो गलत कमरे में आ गई और खून के रिश्तों की दुहाई देकर उसे वहां से चले जाने को कहती है। और अंदर जाकर कर्टन्स डाउन कर देती है और श्रुति के पास बैठ जाती है। अनुपमा पुराने समय को याद करती है और फिर से रोना शुरू करती है। तभी उसके मोबाइल की घंटी बजती है की कल सेमीफाइनल है।

इसे भी पढ़ें: Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update 

अनुपमा केडी के घर चली जाती है और उसे थैंक यू कहती हैं की वो उसे उसके घर में रहने दे रही है। अपने शेयर का किराया केडी को देती है। अनुपमा भगवान को थैंक यू कहती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com