Anupama 24 April 2024 Episode Written Update. शो के शुरुआत में अनुपमा अध्या को देखकर ख़ूब रोती है मगर अध्या शॉक में है। अध्या गिरने लगती है कि तभी अनुपमा (Anupama) उसे पकड़ लेती है और अध्या उसके गले लग जाती है। अनुपमा और अध्या एक क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं व अनुपमा अध्या के बचपन को याद करती है।
इसी दौरान बा वनराज पर इतनी जल्दी इंडिया आने की वज़ह से गुस्सा करती है तो बापूजी सबको शांत करते हैं। जिसके प्रतिउत्तर में वनराज अनुपमा पर गुस्सा करता है कि वो हॉस्पिटल क्यों गई! पूरा परिवार अनुपमा को डिफेंड करता है, मगर वनराज लगातार कहता है कि अनुपमा इस बात से बहुत खुश होती है कि श्रुति और अनुज की शादी न हो और बापू जी उसे ख़ूब सुनाते है।
https://youtu.be/qsPh4Z6MBZc?si=o5Ll6We7rICwsm4E
अनुपमा से क्या कहता है काउंसलर
अनुज काउंसलर के पास से लौटता है, जहां अनुपमा और अध्या को साथ देखकर कुछ बोलने लगता है तो अनुपमा उसे रोक देती है। अनुज अध्या और श्रुति को लेकर बहुत परेशान होता है और मन ही मन अनुपमा उसे आश्वासन देती है। अब अनुपमा घर वापस लौट जाती है जहां किंजल उसको गले लगती है और किंजल उसे पानी देती है। अनुपमा कहती है किवो अब उन लोगों के साथ नहीं रहेगी उसे पता है कि तोशू को उसका वहां रहना अच्छा नहीं लगता है किंजल उसे कनवेंस करने की कोशिश करती है मगर अनुपमा नहीं मानती है। किंजल कमरे में जाती है और तोशू को ख़ूब खरी खोटी सुनाती है और सो जाती है।
Anupama Serial Written Update (24 April 2024)
वनराज टीटू और डिंपल की शादी के बारे में सोच रहा होता है की तभी बा और बापूजी काव्या से पूछते हैं की अनुपमा से बात क्यों नहीं हुई है। वनराज को किसी का कॉल आता है और वो डिंपल की तरफ देखता है। तभी काव्या उससे पूछती है कि कौन आ रहा तो वनराज उससे कहता है की ऑफिस के कुछ लोग आ रहे हैं।
उसके घर प्रतीक आता है जिसके बाद वो पूरे परिवार को प्रतीक से इंट्रोडक्शन करवाता है साथ में डिंपी की भी बात करवाता है तो काव्या को शक होता है। और थोड़े देर बाद वो सबके सामने उससे बोल देती है कि वो प्रतीक को अंश का पिता बनाना चाहती है और तभी वो गुस्से में हामी भरता है बा और बापूजी उसपर गुस्सा करते है और वो कहता है कि प्रतीक से अच्छा कोई नहीं है और टीटू के करियर को लेकर बहुत गलत बोलता है। काव्या टीटू और डिंपल की तरफ से बात करती है मगर वनराज उससे बहस करता है और काव्या उससे ये गलती नहीं करने को कहती है।
इसे भी पढ़ें: Teri Meri Doriyaann 24 April 2024 Episode Written Update
अनुपमा सोती रहती और उसको बुरा सपना आता है जिसमें अध्या, परी, यशदीप, अनुज और श्रुति होते हैं। अनु उठकर बैठ जाती और यूहीं पूरी रात बैठकर गुजार देती है। अनुज अध्या के कमरे में जाता है जहां वो मेनिफेस्टेशन डायरी लिखती हैं ताकि श्रुति ठीक हो जाती है की तभी अनुज को हॉस्पिटल से कॉल आता है की जल्दी हॉस्पिटल पंहुचे। अध्या और अनुज हॉस्पिटल जाते हैं और श्रुति होश में आ जाती है। अनुज और अध्या बहुत खुश होती है। अनुपमा यशदीप के पास जाती है जहां उसे पता चलता है कि वो हॉस्पिटल आ जाती है।जिसके बाद अनुपमा उससे कहती हैं की उसे यशदीप से लेटर ऑफ रिकमेंडेशन चाहिए जो केडी के साथ रूम शेयर करेगी।