Anupama 23 August 2024 Written Update

Published on -
Follow Us

Anupama 23 August 2024 Written Update: स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा के आज के एपिसोड में जहां अनु अपने फूड कॉर्ट की बिजनेस की शुरुआत करती नजर आएगी तो वही नंदिता से टीटू की नजदीकियों पर डिंपी को बहुत गुस्सा आएगा और वह नंदिता पर लगातार आरोप लगाएगी।

एपिसोड की शुरुआत में पूरा परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मानाता नजर आएगा तो वही मीनू अनु के हाथ के खाने को बहुत मिस करेगी वह लगातार चाहती है कि किसी तरीके से अनुपमा को भी शाह हाउस में पूरी इज्जत दी जाए उसे लगता है की छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार में क्लेश होते रहता है।

वही आशा भवन में अनु अनु अपने बिजनेस को लेकर सभी से मन की बातें साझा करेंगी और बाबूजी बाल और बाकी सभी लोग उसका समर्थन करेंगे अनुज भी इस मामले में उसका खूब समर्थन करेगा और वह उसे रहेगा की कॉलेज के दिन ने उसे कॉन्ट्रैक्ट लेकर जो गलती की है वह उसमें भी अव्वल होगी उसे बार-बार यह लगेगा कि जिस दिन अनु दिन के घर गई थी तो उसे एक अलग ही एहसास हुआ था उसे लगा था कि शायद उसकी आध्या वहीं कहीं उसके आसपास है इस बात अनुज भी एग्री करेगा और बाबूजी उसे हिम्मत देंगे।

अनु अपने बिजनेस की शुरुआत करेगी और दुकान का ओपनिंग भी करेगी सभी लोग इसमें उसकी मदद करेंगे और अनुज खाना लेकर दिन के घर पहुंचेगा क्योंकि पहले आर्डर वहां से ही है जब छोटी वहां का खाना खायेगी तो उसे एक अलग ही एहसास होगा कि उसने यह स्वाद कहीं ना कहीं खाया है अनु और अनुज यह तय करेंगे कि वह छात्रों को भी घर का ही खाना दे।

डिंपी परेशान

वही टीटू इस बात से परेशान है की डिंपी और अंश पर उसका कोई हक ही नहीं है ।इस बात से परेशान होकर जब वह घर से बाहर निकलता है तो उसकी मुलाकात नंदिता से होती है नंदिता उसे समझाती है कि वह इस तरीके से चीजों को हैंडल बिल्कुल भी ना करें और वह अपनी आपबीती सुनाते हैं डिंपी दूर से नंदिता और टीटू को देखती हैं और उसे बहुत गुस्सा आता है कि टीटू से इतने अच्छे तरीके से बात क्यों कर रहा है पाखी भी डिंपी के सपोर्ट में आकर नंदिता पर बुरे बुरे आरोप लगाती है और उसे एक कैरक्टरलेस महिला कहती है जिस पर टीटू बहुत गुस्सा होता है मगर डिंपी उसे डांट देती है वह जहां डिंपी का सपोर्ट करती है तो बाबूजी लगातार नंदिता के सपोर्ट में रहती हैं।

जिस पर मां और बाबूजी में भी तकरार होता है नंदिता बाला और बाबूजी से कहती है कि वह अनुपमा को यह सारी चीज बिल्कुल भी ना बताएं क्योंकि वह परेशान होगी और उनके जीवन में आध्या को लेकर जो परेशानी चल रही है वह खुद ही एक बहुत बड़ी बात है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com