Anupama 23 April 2024 Written Update Full Episode

Published on -
Follow Us

Anupama 23 April 2024 Written Update. अनुपमा लगातार रोती रहती है और अनुज उसे कंसोल करता है मगर वो चुप नहीं होती है और फ़िर बच्चों के परवरिश और वो ऐसी स्थिति तक क्यों पहुंचते हैं इन सभी बातों पर दोनों बात करते हैं। बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं के ट्रामा के बारे में बात करना होगा।
डॉक्टर आती है और वो श्रुति के सर्वाइवल को बेहद कम बताती है पीछे से अध्या भी ये सब सुनती है और पूरे घटना को याद करती है और अनुपमा को ख़ूब सुनाती है और उसे कहती है की वो उन्हें आगे नहीं बढ़ने देना चाहती है और अगर श्रुति की मौत होती है तो वो भी खुदकुशी कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी अनुपमा की ही होगी।

गुस्से में है तोशू (Full Episode)

तोशू गुस्सा करता है की अनुपमा वहां क्यों गई है मगर किंजल उसे समझाती है। तोषू लगातार अनुपमा के खिलाफ़ बातें बोलता है मगर किंजल सुनाते सुनाते रोने लगती है और तोशू उसे शांत देखता है।

Also Watch: Teri Meri Doriyaann 22 April 2024 

यशदीप भी हॉस्पिटल पहुंचता है मगर सिचुएशन ख़राब देखकर वहां से बिना मिले ही चला जाता है। अनुपमा रोती रहती है की तभी अनुज आकर उससे कहता है की श्रुति को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है और अध्या को काउंसलर के पास भेजा है। अनुज अध्या के हरकतों पर माफ़ी मांगती है मगर अनुपमा उसे ऐसा करने से मना करती है।
दोनों लगातार अध्या के साथ होने वाली घटनाओं के उसके जीवन पर प्रभाव के बारे में बात करते है। अनुपमा (Anupama) श्रुति को बहुत अच्छा बताती है और दोनों के रिश्ते के बारे में बात करने लगते हैं।

अनुपमा को याद दिलाई बचपन की यादें

अनुपमा अनुज से कुछ और बात करने को कहती है जिसके बाद अनुज अध्या के बचपन को याद करने लगता है और उसे सोचकर खूब हस्ते है। श्रुति की हालत गंभीर बताई जाती है और अगर वो बच भी गई है लेकिन कभी वो दोबारा मां नहीं बन पाएगी। ये सुनकर अनुज और अनुपमा दोनों ही परेशान हो जाते हैं।

Anupama 23 April 2024 episode written update

बा,बापू जी और पूरा परिवार अहमदाबाद पहुंच जाते हैं। और बच्चों के जिद्द करने पर वो किंजल को फ़ोन करते हैं और तोशू कॉल उठता है और पूरी बात वनराज और पूरे परिवार को बताता है इसके बाद अनुज काउंसलर के पास जाता है जहां वो अनुज से अध्या की मानसिक स्थिति ख़राब बताती है और कहती है की वो ख़ुद के लिए सुसाइडल भी हो सकती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com