Anupama 17 April 2024: क्या पूरा शाह परिवार लौट पाएगा भारत

Published on -
Follow Us

अनुपमा सीरियल (Anupama 17 Aprill 2024) में राम नवमी के मौके पर पूरा परिवार राम लीला देखने पहुंचे है। जहां अनुज अनुपमा एक दूसरे को देख एक दूसरे के साथ को लेकर कसम कश में नज़र आते हैं।उसके बाद बच्चें राम नवमी के महत्व के बारे में याद करते है और उस वक्त को याद रखते है जब हंसमुख ने राम लीला में रावण का किरदार निभाते नजर आए थे और वनराज दशरथ जी वहीं तोषु और समर ने राम और लक्ष्मण का क़िरदार निभाया था।

समर का नाम लेते ही सबके चेहरा उतर जाता है इतने में इवेंट मैनेजमेंट द्वारा यह कहा गया की जो आर्टिस्ट इसमें आने वाले थे वो ट्रैफिक में फस गए है तो राम लीला नहीं होगी जिसपर अनुपमा कहती है की वो ज़रूर भगवान के प्रोग्राम को पूरा करेगी साथ में वो बच्चों को ले जाती है और बच्चों के साथ राम लीला को शुरू करती है।

Also Read. Teri Meri Dooriyan Written Update 17 April 2024 

राम लीला खत्म होने के बाद पूरा परिवार साथ में प्रसाद ग्रहण करता है, उसके बाद श्रुति उनसे कहती है की उसे अच्छा लगता की वो लोग उसकी शादी तक वहां रुकते मगर ऐसा नहीं हो सकता है, बातों में ही वो अनुपमा के जाने के बारे में ही पूछती है, जिसपर सब उसके यहां रुकने की बात उसे बताते है इतने में डिंपल आती है और अनुज से उसके और टीटू की शादी में आने की बात कहती हैं।

वनराज करेगा डिंपल का कन्यादान

कन्या दान की बात करता है वनराज गुस्से में बोलता है की वो करेगा डिंपल का कन्या दान, जिसपर अनुज मान जाता है। अनुज बच्चों को पैसा देता है और उनके साथ सेल्फी लेता है और फ्रेम में छोटी अनु, अनुपमा (Anupama) भी आती है, जिसको देखकर उसकी आंखे भर आती है, बा और बापू जी अध्या को भी पैसे देते हैं और गुस्सा न होने की सलाह देते है सभी वहां से जाते है और रास्ते में अनु और अनुज एक दूसरे को इमेजिन करते हैं। वहां से आने के बाद अनु बापू जी को शुगर फ्री क्रीम रोल खिलाती है और उनके लिए सारे स्नैक्स पैक कर देती है और फिर इमोशनल बातें करने लग जाती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com