Anupama 16th April 2024. शो के शुरुआत में hitachi,shally सब ये कहते नज़र आ रहे है की उन्हें अनुपमा की डिश ख़राब लगी है देखने में बुरी भी लग रही है मगर डिश को टेस्ट करना उनकी मजबूरी है ट्रांसलेशन के लिए ऑडियंस में से अनुज आता है और अनुपमा के लिए ट्रांसलेटर का काम करता है।
जजों के अनुसार डिश उन्हें अच्छी नहीं लगी जो टेक्सचर होनी चाहिए वो नहीं है जिसपर अनुपमा घी वाले वाक्य के बारे में बात करती है डिश ख़राब होने की वज़ह से दो लोग डेंजर जोन में है जिसमें से एक अनुपमा भी है निराश होते हुए अनुपमा वहां से बाहर निकलती है और खुद को कोसने लगती है मगर अनुज उसे आकर समझता है की गलती उसकी नहीं है घी का केन उसने ही सही से नहीं खोला था इसलिए ये सब हुआ इतने में पाखी का फ़ोन आता है और वो परेशान नज़र आती है की तभी अनुपमा अनुज से कहती हैं कि वो उसकी मदद कर दे।
होटल में पाखी आरुष से यहां बिज़नेस करने के लिए मदद मांगती है और कहती है की वो यहां काम करना चाहती है ताकि अदिक इशानी के आस पास भी न गुजरे इतने में आरुष हामी भरता है और उसे छूने लग जाता है तो वो उसे मना करती है और कहती है की वो वैसी लड़की नहीं है जैसी वो उसे समझ रहा तो आरुष गुस्सा हो जाता है और कहता है की वो तोशु और वनराज से झूठ बोलेगा की उन दोनो के बीच बहुत कुछ हुआ है तभी पाखी दोनों को फ़ोन लगाती है मगर दोनों में से कोई भी कॉल पिक नही करते है तब वो अनुपमा को कॉल करके अपना लोकेशन बताती है।