Anupama 13 April 2024: क्या अनुज और अनुपमा के बीच की कड़वाहट

Published on -
Follow Us

Anupama 13 April 2024. स्टार प्लस के शो अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है दरअसल शो में अनुज और श्रुति के शादी की सीक्वेंस चल रही है। आज के एपिसोड (Today Episode) में यह दिखाया जाता है की श्रुति घुटने पर बैठकर जैसे ही प्रपोज करती है वैसे ही अनुपमा वहां से चली जाती है और ध्यान न देने की वज़ह से वो गर्म कराही से टकरा जाती है और उसमें बन रही चासनी नीचे गिरती है।

अनुपमा को गिरते देख अनुज और यशदीप दोनों ही उसकी तरफ़ दौड़ते हैं, अनुज को यूं जाता देख श्रुति को बहुत तेज़ गुस्सा भी आता है और वो ख़ुद को कोसने लगती है। अनुज सॉरी भी कहने लगता है, इतने में पीछे से अध्या यह कहने लग जाती है की ये सब अनुपमा ने जानबूझकर किया है जिसपर हंसमुख उसे अनुपमा के बारे में गलत सोचने से मना करता है तो वो बदतमीजी करने लगती है जिसपर अनुज उसे गलत बोलने से मना करता है।

Anupama Episode Written Update Today

दूसरी तरफ वनराज भी अनुपमा से कहता है की अनुपमा को अनुज और श्रुति की शादी से दिक्कत है जिस वज़ह से ये सारे ड्रामे वो करती है अगर उसे दिक्कत न हो तो वो उसे अपना काम पूरा करना चाहिए और यहां से चले जाना चाहिए, उसने अपने और काव्या के बीच हो रहे झगड़े के लिए अनुपमा को ही जिम्मेदार ठहराया जिसपर काव्या अनुपमा की साइड लेकर वनराज से पिछले पांच सालों का हिसाब लेती है।

इसे भी पढ़ें: Kumkum Bhagya Written Update Today

दूसरी तरफ़ बा खानों की ख़ूब तारीफ़ करती है और कहती है की अनुपमा के जैसे खाने कोई नहीं बना सकता है और सब उनकी बात से सहमत होते है और घर जाने के लिए सबको इक्कट्ठा करते हैं। अनुपमा, अनुज और अध्या के रिश्ते की कड़वाहट हर जगह फैली नज़र आती है और अध्या अनुपमा की परछाई तक अपने जीवन में नहीं देखना चाहती है और अपनी ड्रेस को जला देती है। कंपीटीशन के समय अनुज अनुपमा पर गुस्सा होता है और उसे लगता है की वो अनुपमा पर अधिक गुस्सा हो गया है जिसके लिए वो उससे माफ़ी भी मांगने जाता है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com