अनुपमा: मीनू ने सबको बताई वनराज की सच्चाई

Published on -
Follow Us

Anupama 12 August Written Update: टीवी शो अनुपमा कि आज के एपिसोड में वनराज मीनू के सामने एक बड़ी शर्त रखता है। इसके बाद मीनू मजबूरी में आकर उसकी शर्त को मान लेती है और अनुपमा और सागर से नहीं मिलने का फैसला भी करती है।

आज के एपिसोड की शुरुआत में मीनू बहुत परेशान होती है और अनु उसके कपड़े को ठीक करके उसे हिम्मत देती है कि वह यह सारी बातें जाकर वनराज को सब सही-सही बता दें। मीनू पहले तैयार तो नहीं होती है मगर अनु उसे कहती है कि अगर वह यह बातें वनराज से नहीं कहेगी तो अनु जाकर वनराज से यह सारी बातें बता देगी। वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में सभी लोग बेचैन हो जाते हैं क्योंकि वनराज बहुत तेज गुस्सा होता है‌। वह भी बहुत बेचैन हो जाती है और गुस्से में आकर वनराज न जाने क्या गलत गलत सोचने लगता है। उसे यह लगता है कि मीनू अभी आकर उसे बताएगी कि वह सागर से बहुत प्यार करती है हालांकि यह केवल एक सपना होता है।

गुस्से में घर से निकला वनराज

इसके बाद वनराज गुस्से में घर से निकलता है कि वह मीनू को लाने जा रहा है। वनराज के पीछे पाखी और परितोष भी निकालते हैं कि तभी उसकी नजर सागर के ऑटो पर जाती है। आशा भवन से मीनू सागर बाला नंदिता और अनु आ रहे होते हैं। मीनू को उन लोगों के साथ देख वनराज मीनू के पास जाता है और बाकी सभी लोग वनराज को देखकर डर जाते हैं। मीनू को देखकर वनराज उससे पूछता है कि उसे यह चोट कैसे लगी और उसके चेहरे से कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है वह अनु और सागर को घर कर देखता है और मीनू को घर चलने को कहता है।

मीनू ने बताई वनराज की सच्चाई

मीनू घर पर जाकर वनराज से सारी सच्चाई बताती है मगर, वनराज उसे कुछ भी नहीं बोलता है। वह बार-बार वनराज से रिक्वेस्ट करती है कि वह उसे कुछ बोले तो वनराज सीधा उठकर डॉली को फोन लगाकर कहता है कि वह मीनू को यहां नहीं रख सकता है। मीनू फोन लेकर डॉली से यह सारी बातों पर ध्यान न देने को कहती है और वनराज से रिक्वेस्ट करती है कि वह ऐसी कोई बातें ना करें। वह यहां से नहीं जा सकती है क्योंकि उसे अपना कैरियर बनाना है। वनराज उससे कहता है कि वह अपने बच्चों के सामने यह बातें बोल रहा है कि वह जितनी काबिल है उतनी काबिल तो पाखी और परितोष भी नहीं थे।

समर को समझने में उसने देरी कर दी थी तो अब मीनू के पास केवल दो ऑप्शन है या तो वह वापस चली जाए या फिर वहां रहने के लिए उसे वनराज के मुताबिक चलना होगा इसके बाद मजबूरी में आकर मीनू इस बात में मान जाती है बाकी सभी लोग वहां से चले जाते हैं केवल किंजल वहां रहती है जिसके बाद मीनू उसे पकड़ कर बहुत रोती है किंजल उससे माफी मांगते हुए कहती है कि इस मामले में वह उसकी कोई मदद नहीं कर सकती है।

बाला अनु से बात कर रहा होता है की कैसे अनुज को कल इलेक्ट्रिक तार छूते हुए किसी ने देखा था और बचाया था अनु यह जानकर बहुत बेचैन होती है और कृष्णा जी का धन्यवाद करती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com