Anupama 10 May 2024 Written Update & Upcomming Twist

Published on -
Follow Us

Anupama 10 May 2024 Written Update and Upcoming Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा में आज के एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहा है। शो की शुरुआत में अनुपमा किंजल के घर जाकर अंधेरे में बैठकर तोशू का इंतजार करती है, परितोष अनु को देखकर चौंक जाता है। फिर अनु उससे कहती हैं की उसने तो उसे एक लंबी लिस्ट दिखाई थी मगर उसके पास उससे लंबी लिस्ट है और वो उन सारे पैसों को चुकता करें तभी वह उसके द्वारा दिए गए उन 33 दिनों का पैसा वापस करेगी इस बात पर किंजल भी उसका सपोर्ट करती है।

वह साफ तौर पर कहती है कि उसके जीते हुए पैसों में से वह उसे ₹1 भी नहीं देगी। सारी बातें कर अनु वहां से निकल आती है।अध्या करेगी डांस की प्रैक्टिस वापस लौटते ही अनु को घुंघरू की आवाज सुनाई देती है, इसके बाद वह छोटी के कमरे में जाती है तो छोटी वहां प्रैक्टिस करती नजर आती है और इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान उसका डांस का एक बिट छूट जाता है जिस पर पहले तो अनु कमरे के भीतर जाने की कोशिश करती है। फिर उसे ध्यान आता है कि शायद छोटी उसकी प्रेजेंट से ना खुश होगी इसलिए वह अंदर नहीं जाती है।

अपने कमरे में जाकर अनु इस बीट पर वापस से डांस करने लगती है तो आध्या भी इस लय को पकड़ कर डांस करती है अनुज इन दोनों को यूं तालमेल बिठाता देख बेहद खुश होता है।मार्केट में बीजी और यशदीप स्टाफ के लिए कपड़े खरीद कर आ रहे होते है इतने में भी यशदीप उससे टकरा जाता है यशदीप अनुज को देखकर अनकंफर्टेबल होता है और दोनों के ही बैग्स मिस मैच हो जाते हैं उसके बाद दोनों में थोड़ी बहुत बातचीत होती है।

Anupama 10 May 2024 अनुज के दिए ऑफर को यशदीप याद करता है जिसमें वह स्पाइस और चटनी को खरीदने का ऑफर यशदीप को देता है जिससे यशदीप मना कर देता है दोनों एक दूसरे को बाय बोलकर वहां से निकल जाते हैं। अनु यशदीप के घर पहुंचती है और अपना चेक यशदीप के हाथों में सौंपती है यशदीप पहले तो लेने से मना करता है मगर बाद में अनु के जिद करने पर वो मान जाता है और कहता है की उसे लेने में कोई दिक्कत नहीं है अनु स्पाइस एंड चटनी में बिताए अपने पलों को याद करती है और बताती है की उसे कितना लगाव है। बिजी यह सब सुन खुश होती है।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com