Anupama 10 August 2024 Written Update 

Published on -
Follow Us

Anupama 10 August 2024 written update: शो अनुपमा की आज के एपिसोड में अनुज एक बार फिर घर से भाग जाएगा तो वही पाखी और तोशू को वनराज द्वारा छुपाए गए पैसों के बारे में जानकारी मिलेगी इसके बाद घर का माहौल खराब होगा।

स्टार प्लस के शो अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज बांसुरी बजाता हुआ रहता है और अनु उसकी तरफ आने की कोशिश करती है मगर वह चल नहीं पाती है इसके बाद शाह हाउस में बैठे वनराज पाखी तोषु और बा अनुज की बांसुरी से परेशान होते हैं और वनराज कहता है की न जाने यह आशा भवन वाले लोग क्या चाहते हैं जिस पर पाखी हामी भरती है तो बा उसे बुरी तरीके से जलील करते हुए कहती है कि यह बांसुरी की आवाज उसके पार्टी के गानों से अच्छी है जिस पर पाखी उदास हो जाती है और तोषु भी उसका मजाक उड़ाता है जिस पर पापा के सामने वह तोषु को मीनू के पीछे न जाने को लेकर ट्रोल करती है वनराज इन लोगों की लड़ाई सुनकर उन्हें घर से निकल जाने को कहता है जिस पर परितोष उससे माफी मांगते हुए कमरे से निकलता है और पाखी को वनराज वजन घटाने को कहता है।

बांसुरी बजाते बजाते अनुज घर से एक बार फिर निकल जाता है और उसे एहसास होता है कि आध्या इस दुनिया में नहीं है। देविका और अनु उसे झूठ बोल रहे हैं यही सोचते सोचते वह इलेक्ट्रिक बॉक्स के पास पहुंचता है जहां उसे इमेजिनेशन में आध्या दिखती है आशा भवन में बाल और नंदिता अनुज को ढूंढते रहते हैं। अनू अनुज तक पहुंचने की कोशिश करती है और वह बेचैन हो जाती है जब उसे एहसास होता है की अनुज कहीं किसी मुसीबत में है तो उसे भी करंट लगता है और वह भगवान कृष्ण से या प्रार्थना करती है कि वह अनुज को बिल्कुल ठीक कर दें जब तक अनु आशा भवन के हाल तक आती है अनुज दूसरी तरफ से एक छोटी सी गुड़िया लेकर आकर कहता है कि यह उसकी अनु है और अनु के सांस में सांस आती है।

आगे पढ़े

बा एक लिफाफा लेकर शाह हाउस में दाखिल होती है की तभी परितोष उनके हाथ से उसे कागज को ले लेता है और उसे फाड़ कर पढ़ लेता है कि तभी वनराज आकर उससे वह कागज लेता है । परितोष सवाल करता है कि आखिर वनराज ने उनसे झूठ क्यों बोला जिस पर वनराज उससे कहता है कि यह पैसे उसके हैं उन्हें जितना मिला है उतने में वह खुश रहे और यह उसकी मर्जी है कि वह पैसों के बारे में नहीं बताया वनराज को यह चिंता है की परितोष और पाखी घर का माहौल जरूर खराब करेंगे।

Anupama 10th August 2024 Written Update

सागर मीनू को उसके कॉलेज छोड़कर लौट जाता है। मीनू अपने कॉलेज में दाखिल होती है और उसके सीनियर्स उसे एक बार फिर ट्रोल करने लगते हैं उसकी रैगिंग लेने लगते हैं बहुत देर बदतमीजी होने के बाद जब लड़के मीनू को हाथ लगाने की कोशिश करते हैं तभी सागर मीनू का चार्जर वापस करने को आता है पहले तो वह उन लोगों से निवेदन करता है कि वह मारपीट ना करें मगर दूसरे लड़के इस बात को नहीं मानते हैं और वह मारपीट की शुरुआत कर देते हैं।इसके बाद सागर और उन लड़कों में मारपीट होती है और इस दौरान उनमें से एक लड़के ने मीनू का शर्ट फाड़ दिया होता है इसके बाद सागर उसे अपना शर्ट खोल कर देता है और मीनू उसे गले लगा कर रोती है जिसकी वीडियो वहां रुके कुछ लड़के और लड़कियां मिलकर बना लेते हैं वहां से निकलकर मीनू और सागर पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट भी लिखवाते हैं और मीनू सीधा आशा भवन अनु के पास पहुंचती है जहां अनु को सारा वाकया बताने के बाद अनु उनसे यह सारी बातें वनराज को बताने को कहती है क्योंकि वह उसके लीगल गार्जियन है और ऐसा ना हो कि उन तक यह बात मिर्च मसाले के साथ पहुंचे जितनी देर में अनु मीनू से यह सारी बातें कर रही होती है उतनी ही देर में परितोष और पाखी वनराज को मीनू का वीडियो दिखा देते हैं।

About the Author
For Feedback - feedback@hindulive.com