Anupama 18 September 2024 Written Update: शो अनुपमा के इन दिनों के एपिसोड में जहां शाह हाउस के सभी लोग रोड पर आ चुके हैं, तो वही पाखी और परितोष शाह हाउस में जाने से इनकार कर देते हैं।
आज के एपिसोड की शुरुआत में अंश बाला से ओणम त्योहार के बारे में पूछता है जिस पर बाला उसे समझाना है कि कैसे भारत में विभिन्न प्रकार की त्योहारों को माना जाता है और कैसे उसे बड़ी धूमधाम तरीके से केरल में मनाया जाता है हसमुख भी अंश से भारत के विभिन्न कल्चर के बारे में बात करता है अंश को बहुत खुशी होती है और वह यह तय करता है कि इस मौके पर बड़ा सेलिब्रेशन होना चाहिए जिसके लिए अनु से आश्वासन देती है।
Anupama 18 September 2024 Written Update
परितोष को पता लगता है कि किंजल ओणम के त्यौहार को मनाने के लिए आशा भवन गई थी उसे बहुत गुस्सा आता है इतने में डोली उससे कहती है कि जब वह अपनी पत्नी को ही नहीं संभाल सकता है तो आखिर वो शाह हाउस को क्या ही संभालेगा परितोष को बहुत गुस्सा आता है और वह डोली से बोलता है कि उसे मीनू को समझने की बजाय उसे पर ध्यान देने की जरूरत है डोली और परितोष में बहस बाजी होती है कि तभी शाह हाउस के ओनर की एंट्री होती है जो उसे बताता है कि उन लोगों को शाम तक हर हाल में घर खाली करना होगा।
इस बात को सुनते ही सभी चौंक जाते हैं सभी बेचैन होते हैं कि आखिर वह लोग अब क्या करेंगे परितोष और डोली बिल्डर से बात करने की कोशिश करते हैं मगर कुछ भी नहीं होता है आगे वह यह तय करते हैं कि वह घर खाली नहीं करेंगे तभी बिल्ड उसे धमकाने लगता है वही आने वाले एपिसोड में वह गुंडो को घर खाली करवाने के लिए भेजता है और सभी लोग रोड पर आ जाते हैं।
बा और बाबूजी बहुत परेशान होते हैं और रोते हैं अंश माही ईशानी और परी सभी लोग रोते हैं कि वे लोग अब रोड पर आ गए हैं अनु को शाह हाउस के सभी लोगों का बहुत चिंता होता है तभी नंदिता और इंद्र उसे परेशान ना होने को कहती है और उससे कहती है कि उसे पाखी परितोष और लीला की चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि उन लोगों ने जो बर्ताव उसके साथ किया है वह बिल्कुल भी सही नहीं था।
अनुपमा में आज
अनुज यह तय करता है की शाह उसके लोगों को वह आशा भवन में ही शरण देगा मगर पाखी और परितोष शाह हाउस आने से मन कर देते हैं और आशा भवन में शरण नहीं लेने का फैसला करते हैं। आध्या अनुज से यह पूछती है कि आखिर अनु ने उसे अब तक जवाब क्यों नहीं दिया है जिस पर अनुज उसे समझाता है कि जब सही समय होगा अनु खुद ही अपना जवाब उसे सौंप देगी उसे चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है।